चीन से यूपी के आगरा में लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वह शख्स दो दिन पहले लौटा था। कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद उसे घर में आइसोलेट कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके नमूने लखनऊ भेजे जाएँगे। यानी संक्रमित व्यक्ति किस वैरिएंट से संक्रमित है, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है।
चीन से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग होगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Dec, 2022
जिस चीन में कोरोना के बीएफ़ 7 वैरिएंट से तबाही आई है, वहाँ से आगरा शहर में लौटे एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। जानिए, क्या क़दम उठा रही है सरकार।

लेकिन चिंता इस बात की है कि चीन में जो मौजूदा लहर आई है उसके लिए ओमिक्रॉन के बीएफ़ 7 वैरिएंट को ज़िम्मेदार माना जा रहा है। बीएफ़.7 बहुत ज़्यादा संक्रामक है, इसका इनक्यूबेशन पीरिएड कम है और इसमें उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता ज़्यादा होती है, जिन्हें टीका लगा हुआ हो। बीएफ़ 7 सब-वैरिएंट में मूल वैरिएंट की तुलना में 4.4 गुना अधिक प्रतिरोध क्षमता है। इसका मतलब है कि टीका लगाए व्यक्ति या संक्रमित व्यक्ति के एंटीबॉडी से बीएफ़ 7 को ख़त्म करने की संभावना कम रहती है।