चीन से यूपी के आगरा में लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वह शख्स दो दिन पहले लौटा था। कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद उसे घर में आइसोलेट कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके नमूने लखनऊ भेजे जाएँगे। यानी संक्रमित व्यक्ति किस वैरिएंट से संक्रमित है, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है।