यूपी के आगरा में इंजीनियरिंग की एक छात्रा को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए हद से गुजर जाने की सीमा तक जाना पड़ गया। आरोपी पर कार्रवाई कराने के लिए उसके सामने सार्वजनिक तौर पर कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने की नौबत आ गई।
आगरा में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ़्तार कराने के लिए कपड़े उतार प्रदर्शन करना पड़ा!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Aug, 2024
देश भर में महिलाओं से दुष्कर्म के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध -प्रदर्शन के बीच अब यूपी के आगरा में एक दुष्कर्म के आरोपी पर कार्रवाई के लिए पीड़िता को समाज को शर्मसार करने वाली पीड़ा से गुजरना पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार आगरा में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ यह यौन उत्पीड़न की घटना हुई। उसको आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए 17 दिनों तक इंतजार करना पड़ा। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक बार तो उसने अपनी हताशा व्यक्त करने के लिए सार्वजनिक रूप से अपने कपड़े भी उतार दिए। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता को मानसिक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे तीन दिनों तक निगरानी में रखा गया। इधर इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था।