उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने सड़क दुर्घटना के बाद दावा किया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आदमी उन्हें आए दिन धमकाते रहते थे। अब पीड़िता के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को पीड़िता की बहन ने बनाया है। इस महीने की शुरुआत में पीड़िता के परिवार ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया रंजन गोगोई और स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर इन धमकियों के बारे में भी बताया था। सूत्रों के मुताबिक़, सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से पूछा है कि यह चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट में कब आई और इसमें पीड़िता के परिवार की ओर से क्या माँग की गई है।
उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को दी जाती थी धमकी, सामने आया वीडियो
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Jul, 2019
उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने सड़क दुर्घटना के बाद दावा किया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आदमी उन्हें आए दिन धमकाते थे।
