उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता और उनके वकील वेंटिलेटर पर हैं और दोनों की ही हालत बेहद नाजुक है। सोमवार को डॉक्टरों ने बताया था कि दुर्घटना में पीड़िता के फेफड़ों में गहरी चोट आई है और उसका ब्लड प्रेशर भी लगातार गिर रहा है। इसके अलावा पीड़िता के शरीर के दाईं ओर की कुछ पसलियों, दायें हाथ और दायें पैर में फ्रैक्चर था। पीड़िता के पाँव और सिर में भी चोट थी। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के मीडिया इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया था कि पीड़िता और उनके वकील को वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमवार को एडीजी (लखनऊ रेंज) राजीव कृष्णा ने भी कहा था कि पीड़िता की हालत गंभीर है और वह लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर है। उधर, ख़बर यह भी आ रही है कि रेप पीड़िता के चाचा को परोल न मिलने तक परिजनों ने चाची और मौसी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत बेहद नाजुक, वेंटिलेटर पर
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Jul, 2019
उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता और उनके वकील वेंटिलेटर पर हैं और दोनों की ही हालत बेहद नाजुक है।
