उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो बहनों की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला उलझ गया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस उन पर इस बात का दबाव डाल रही है कि वे उनकी हत्या करने की बात कुबूल करें जबकि ऐसा नहीं हुआ है।
2 बहनों की मौत: पुलिस पर आरोप- ऑनर किलिंग कुबूल करने के लिए बना रही दबाव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Mar, 2021
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो बहनों की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला उलझ गया है।

दोनों बहनों के शव बीसलपुर कोतवाली इलाक़े के जसौली गांव में मिले थे। एक बहन का शव पेड़ से लटका हुआ था जबकि दूसरी का शव पास के ही खेत में मिला। परिजनों का कहना था कि यह हत्या का मामला है और यह भी हो सकता है कि हत्या से पहले उनका यौन शोषण किया गया हो। लेकिन पीलीभीत पुलिस ने इससे इनकार किया था।
बुधवार शाम को मृतक बहनों की मां और छोटे भाई को पुलिस ने ऑनर किलिंग के आरोप में हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि बड़ा भाई फरार है। परिवार में दो भाई हैं और दो ही बहनें थीं। उनके पिता की मौत छह साल पहले हो गई थी।