अगले कुछ महीनों में जिस उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं वहाँ एक और सर्वे में बीजेपी की सीटें कम होने के आसार है, लेकिन उसके सत्ता में बरकरार रहने की संभावना जताई गई है। ताज़ा सर्वे टाइम्स नाउ-पोलस्ट्रट का है। इसने अनुमान लगाया है कि हालाँकि बीजेपी बहुमत पा सकती है, लेकिन पिछली बार से उसकी सीटें काफ़ी कम रहेंगी।