उत्तर प्रदेश में एक और परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से उनके परिवार के युवक की मौत हो गई। मामला कानपुर का है, जहां 35 साल के जितेंद्र श्रीवास्तव को पुलिस ने चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए उसके घर से बीते रविवार को उठा लिया था। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि जितेंद्र की मौत पिटाई की वजह से हुई है।
योगी की पुलिस बेलगाम?, कानपुर में पिटाई से युवक की मौत का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Nov, 2021
उत्तर प्रदेश में पुलिस की पिटाई से या हिरासत में मौत होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं। ऐसा लगता है कि यहां पुलिस बेलगाम हो गई है।

जितेंद्र कानपुर के माधवपुरा का रहने वाला था। पुलिस उसे 14 लाख रुपये रुपये की चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए ले गई थी।
सोमवार की रात को जितेंद्र को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था लेकिन उस वक़्त उसकी हालत बेहद ख़राब थी। जितेंद्र की बहन मानसी ने कहा कि उसके भाई की पीठ और पांव में चोट के निशान थे।