उत्तर प्रदेश में एक और परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से उनके परिवार के युवक की मौत हो गई। मामला कानपुर का है, जहां 35 साल के जितेंद्र श्रीवास्तव को पुलिस ने चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए उसके घर से बीते रविवार को उठा लिया था। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि जितेंद्र की मौत पिटाई की वजह से हुई है।