उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अंधविश्वास के चलते मानवबली का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने बीमार बच्चे को ठीक करने के लालच में अपने ही चचेरे भाई को बलि चढ़ा दिया। पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आरोप है कि इन तीनों लोगों ने मिलकर एक दस साल के बच्चे की नरबलि दी। गिरफ्तार किये तीन लोगों में से एक तांत्रिक भी है, जिसके कहने पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया।