अपने ही लॉ कॉलेज की छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के मामले में नया मोड़ आ गया है। लॉ कॉलेज की छात्रा ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं। इस मामले की सुनवाई लखनऊ की एक विशेष अदालत में हो रही थी।
चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से मुकरी छात्रा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Oct, 2020
छात्रा ने पिछले साल ख़ुद ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका बलात्कार व यौन उत्पीड़न किया था।

शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही 24 साल की इस छात्रा ने पिछले साल ख़ुद ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका बलात्कार व यौन उत्पीड़न किया था। स्वामी चिन्मयानंद इस कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में अब छात्रा क्यों अपने बयान से पलट गई, यह गहरे सवाल खड़े करता है।