सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पाँच शहरों में लॉकडाउन के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने उसे यह अंतरिम राहत दी है।
यूपी : लॉकडाउन पर हाई कोर्ट के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Apr, 2021
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उससे राज्य के पाँच शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन करने को कहा गया है। इस याचिका पर मंगलवार को ही सुनवाई किए जाने की संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह उठाए गए कदमों और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर रिपोर्ट अदालत में पेश करे। इस याचिका पर दो हफ़्तों के बाद फिर सुनवाई होगी।