उत्तर प्रदेश के शामली में गन्ना किसान ग़ुस्से में हैं। विरोध में कुछ किसानों ने मुंडन कराया। कुछ अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे। कई ने सरकार को मरा हुआ बताकर नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी। इसमें इमाम के पीछे किसान जाति-मज़हब से ऊँचे उठकर सब एक साथ खड़े हो गए। अब कई किसान सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी दे रहे हैं। कई तो किसान आत्महत्या की बात भी कह रहे हैं। एक किसान आत्महत्या की बात कहकर पानी की टंकी पर भी चढ़ गया था।