उत्तर प्रदेश में गोवंश क़ानून-व्यवस्था के लिए परेशानी बनने लगे हैं। गोवंश को लेकर मथुरा में 50 से ज़्यादा किसानों के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज़ करने के बाद अब शामली में भी 20 किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ किए गए हैं। दरअसल, गोवंश से फ़सलों को बचाने के लिए किसानों ने जगह-जगह सरकारी स्थानों पर गायें बांधनी शुरू कर दी हैं। अब प्रशासन उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ कर रहा है।
यूपी का हाल: स्कूल में गायें, सड़कों पर क्लास, किसानों पर मुक़दमे
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 23 Feb, 2019

यूपी में गोवंश क़ानून-व्यवस्था के लिए परेशानी बनने लगे हैं। गोवंश को लेकर मथुरा में 50 किसानों के बाद अब शामली में भी 20 किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ किए गए हैं।
शामली के कुडाना गाँव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मंगलवार को दर्ज़नों किसानों ने खेतों में आवारा घूम रही 50 से ज़्यादा गायों को स्थानीय सरकारी स्कूल में बंद कर दिया था। यहाँ पढ़ाई बाधित हो गई। बाद में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को गली में बैठाकर पढ़ाया।