हत्या के बाद शरीर के कई टुकड़े करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला गाजियाबाद जिले से आया है। इस घटना ने पूरे यूपी को हिला दिया है। इस मामले में पुलिस ने मोदी नगर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने किरायेदार के करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए और उसकी हत्या भी कर दी।आरोपी ने किरायेदार के शरीर के तीन टुकड़े कर दिए और उन्हें कई जगह जंगलों में फेंक दिया।