समाजवादी पार्टी ने अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी से उम्मीवार बनाया गया है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के लिए 11 सीटें छोड़ने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद सपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने का यह फ़ैसला लिया है।
मैनपुरी यादव परिवार का गढ़ है, और इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले यूपी के पूर्व सीएम और डिंपल के ससुर मुलायम सिंह यादव कर चुके हैं। मैनपुरी से वर्तमान सपा सांसद डिंपल यादव फिर से इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 30, 2024
संभल से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा राज्य की राजधानी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। मेहरोत्रा वर्तमान में लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं।
जब नीतीश एनडीए में शामिल हो रहे थे तब समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस के लिए 11 सीटें देने की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिन पर अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।
अपनी राय बतायें