समाजवादी पार्टी ने अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी से उम्मीवार बनाया गया है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के लिए 11 सीटें छोड़ने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद सपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने का यह फ़ैसला लिया है।