बीते 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा होकर अपने शहर रामपुर पहुंचे। आज़म खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में अंतरिम जमानत दी थी। आज़म खान 26 फरवरी 2020 से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद थे।
सीतापुर जेल से रामपुर पहुंचे आज़म, समर्थकों ने मनाया जश्न
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 May, 2022
आखिरकार आज़म खान जेल से रिहा हो गए। उनके रिहा होते ही यूपी की सियासत में तमाम तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं।

आज़म खान जैसे ही सीतापुर जेल से बाहर निकले तो वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और उन्होंने आज़म खान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आज़म के गृह नगर रामपुर में भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक और सपा कार्यकर्ता जुटे और उन्होंने उनकी घर वापसी का जश्न मनाया।