loader

यूपी उपचुनाव: वोट डालने से रोकने के आरोप, कई जगह बवाल

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया गया है। कुछ जगहों पर आईडी कार्ड को फाड़े जाने की शिकायतें मिली हैं। कुछ जगहों पर बुर्के में वोट डालने जाने वालों की जाँच की मांग की गई। इस बीच कई जगहों पर पुलिस द्वारा आईडी कार्ड की जाँच किए जाने की शिकायत आई है और इस पर हंगामा मचा है। कई जगह पथराव की ख़बरें भी आईं। शिकायत के बाद 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है।

अखिलेश यादव ने कहा है, 'उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।' 

अखिलेश ने आगे कहा है, 'अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थित चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद। प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!'

उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है इसलिए वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है।  

ताज़ा ख़बरें
सपा नेता अखिलेश ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों का वीडियो बनाने को कहा है। अखिलेश ने कहा कि ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे। 
अखिलेश ने कहा है कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव में कथित गड़बड़ियों को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत भी की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी आईडी चेक नही कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नहीं डालने दे रहे हैं।

इससे पहले अखिलेश ने चुनाव आयोग पर टिप्पणी की थी और कहा था, 'अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे: 

- लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे। 

- रास्ते बंद न किये जाएं।

- वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं।

- असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए।

- मतदान की गति घटायी न जाए।

- समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए। 

- प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने।

- चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।'

इससे पहले यूपी के ककरौली में बुधवार सुबह मतदान के दौरान हंगामा हो गया। इसके बाद भीड़ ने पथराव किया। पुलिस ने लाठियां चलाईं, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए। उन्होंने सुबह आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है। 

अखिलेश यादव की याचिका पर कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। यूपी उपचुनाव में अब तक 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। मुरादाबाद से एक दारोगा और 2 सिपाहियों को हटाया गया, मुजफ्फरनगर से 2 दारोगा निलंबित किए गए हैं और कानपुर से 2 पुलिस वाले सस्पेंड किए हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फूलपुर से बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल ने बुर्का पहनकर वोटिंग पर सवाल उठाया और उन्होंने कहा कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोटिंग का जरिया है। उन्होंने कहा कि जब हिन्दू महिला का चेहरा देखा जा रहा है मुस्लिम महिला का भी चेहरा देखा जाए। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि मतदाताओं को झूठी कहानियां बनाकर रोका जा रहा है। मतदाताओं को कहा जा रहा है कि उनके पहचान पत्र में त्रूटि है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, करहल, कटेहरी, गाजियाबाद, सीसामऊ, मीरापुर, माझवां, खैर, फूलपुर में उपचुनाव हो रहे हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें