उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो किशोरियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। दोनों ही सगी बहनें थीं और बीते सोमवार की शाम से ग़ायब थीं। पुलिस ने इस मामले में एक शख़्स को हिरासत में लिया है। दोनों के शव बीसलपुर कोतवाली इलाक़े के जसौली गांव में मंगलवार सुबह मिले।
पीलीभीत: संदिग्ध हालात में दो बहनों के शव बरामद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Mar, 2021
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो किशोरियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। दोनों ही सगी बहनें थीं और बीते सोमवार की शाम से ग़ायब थीं।

एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ था जबकि दूसरे का शव पास के ही खेत में मिला। परिजनों का कहना था कि यह हत्या का मामला है और यह भी हो सकता है कि हत्या से पहले उनका यौन शोषण किया गया हो। लेकिन पीलीभीत पुलिस ने इससे इनकार किया है।