उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नौजवान पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या करने वाले भाड़े के हत्यारे तो पकड़ लिए गए हैं लेकिन हत्या की सुपारी देने वाली लेडी डॉन दिव्या अवस्थी अभी पकड़ से बाहर है। दिव्या अवस्थी ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की ख़बर लिखने और उसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर करने को लेकर पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी को कई बार धमकाया था और फिर उनकी हत्या करा दी। इस लेडी डॉन पर दस हजार रुपये का ईनाम रख दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश चल रही है।
यूपी: बीजेपी, विहिप से जुड़ी है पत्रकार शुभममणि की हत्या की अभियुक्त दिव्या अवस्थी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Jun, 2020

दिव्या अवस्थी ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की ख़बर लिखने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर शुभममणि को कई बार धमकाया था और फिर उनकी हत्या करा दी।