loader

कोरोना टेस्ट के सवाल पर मुक़दमा, रिटायर्ड आईएएस की चुनौती- जेल भेजकर दिखाओ

उत्तर प्रदेश में अपने बेबाक बोलों के लिए सेवाकाल में और रिटायरमेंट के बाद भी चर्चित रहे डॉ. सूर्य प्रताप सिंह पर योगी सरकार ने इसलिए मुक़दमा ठोक दिया है क्योंकि उन्होंने एक सवाल पूछ लिया। डॉ. सिंह ने प्रदेश में ‘नो टेस्ट नो कोरोना’ की नीति पर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव के साथ हुई अधिकारियों की बैठक का हवाला देकर एक ट्वीट किया था। शुक्रवार को अपने ट्वीट के समर्थन में सिंह ने ट्विटर पर प्रदेश सरकार का ही एक पत्र पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि आईसीएमआर व राज्य सरकार के निर्देशों के इतर किसी का कोरोना टेस्ट न किया जाए। रिटायर्ड आईएएस डॉ. एसपी सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए गठित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम की बैठक में मुख्य सचिव ने ज़िलाधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि क्यों इतनी तेज़ी पकड़े हुए हो, क्या ईनाम पाना है जो टेस्ट टेस्ट चिल्ला रहे हो।’ सिंह ने आगे मुख्य सचिव से प्रदेश की रणनीति स्पष्ट करने के लिए कहते हुए लिखा- ‘नो टेस्ट नो कोरोना’।

ताज़ा ख़बरें

एसपी सिंह के इसी ट्वीट से नाराज़ प्रदेश सरकार ने उन पर मुक़दमा दर्ज करा दिया। उधर सिंह ने भी सरकार को खुली चुनौती देते हुए शुक्रवार को सरकार में स्वास्थ्य सचिव हेकाली झिमौंमी के 10 जून का पत्र ट्वीट करते हुए कहा कि इसमें ही कहा गया है कि कोरोना जाँच न की जाए। एसपी सिंह ने ख़ुद को जेल भेजने की चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे।

क्या है सरकार का पत्र और आईसीएमआर के निर्देश

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एसपी सिंह ने जिस पत्र को ट्वीट किया है वो आईसीएमआर के निर्देशों के अनुरूप है। आईसीएमआर ने लक्षण पाए जाने पर, विदेश की यात्रा करने वाले या उनके संपर्क में आने वालों की जाँच के लिए कहा है और यही प्रदेश सरकार के भी निर्देश हैं। दूसरी ओर डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि सरकार कोरोना संदिग्धों की जाँच नहीं कर रही है। उन्होंने परोक्ष रूप से सरकार पर कम कोरोना जाँच कर रोगियों की कम संख्या दिखाने का आरोप लगाया है। 

अपने पहले ट्वीट में भी रिटायर्ड आईएएस डॉ. एसपी सिंह ने यही कहा था कि ज़्यादा जाँच कराने वाले ज़िलाधिकारियों की क्लास ली जा रही है और उन्हें कम जाँचें करने के लिए कहा जा रहा है।

‘ग़लत धाराओं में हुई एफ़आईआर’

शुक्रवार की सुबह फिर से एक ट्वीट कर रिटायर्ड आईएएस डॉ. एसपी सिंह ने अपने ख़िलाफ़ दायर की गयी एफ़आईआर को ही ग़लत बताया। उन्होंने कहा कि चार साल पहले ही आईएएस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था और सरकार उन पर गोपनीयता भंग करने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर रही है। 

सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे काबिल सहकर्मियों को क़ानून की धाराओं का ज्ञान नहीं है। मेरे औपर वो धाराएँ लगायी गयी हैं जो सरकारी कर्मचारियों पर लगाई जाती हैं। उन्होंने आईएएस एसोसिएशन से इसका संज्ञान लेने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि अधिकारियों की ट्रेनिंग एक बार फिर से करवाई जाए।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

आरोप- अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंट रही सरकार

अपने ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किए जाने के बाद डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि योगी सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार में नहीं थे तो इसी बीजेपी के नेता उनकी तारीफ़ें करते थे और पीठ थपथपाते थे और आज मुक़दमा दर्ज करा रहे हैं। रिटायर्ड आईएएस सिंह ने कहा कि तत्कालीन सरकार के ख़िलाफ़ तो उन्होंने आंदोलन तक किया पर अखिलेश यादव ने इसे दुश्मनी के तौर पर नहीं लिया। सिंह ने कहा कि उन पर दर्ज एफ़आईआर की कॉपी दी जाए वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जनता की अदालत में अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि ‘नो टेस्ट नो कोरोना’ वाले बयान पर अडिग हैं और सरकार से सवाल पूछते रहेंगे।

'बताओ कितने टेस्ट किए और किनके?'

एसपी सिंह ने ट्वीट में लिखा कि उन्हें जानकारी दी जाए कि प्रदेश सरकार ने सभी 75 ज़िलों में कितने टेस्ट करवाए और किनके। उन्होंने कहा कि 75 ज़िलों में प्रतिदिन कितने ब्लड सैंपल लिए गए हैं। क्या सभी कोरोना संदिग्धों की जाँच करवाई गयी है। प्रदेश सरकार बताए कि कितने फ़ीसदी प्रवासी मज़दूरों के टेस्ट किए गए हैं और अगर नहीं हुए हैं तो क्यों नहीं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें