उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सवा करोड़ लोगों को रोज़गार देने का दावा किया। ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’ के नाम से चलाई गई इस मुहिम में मनरेगा के तहत 60 लाख, छोटे व मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के जरिए 40 लाख और मुद्रा योजना के तहत कर्ज देकर व एक जिला एक उत्पाद योजना के जरिए 25 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।