उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सवा करोड़ लोगों को रोज़गार देने का दावा किया। ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’ के नाम से चलाई गई इस मुहिम में मनरेगा के तहत 60 लाख, छोटे व मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के जरिए 40 लाख और मुद्रा योजना के तहत कर्ज देकर व एक जिला एक उत्पाद योजना के जरिए 25 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।
यूपी: उद्योगों की खस्ता हालत के बीच योगी सरकार के रोज़गार देने के दावों पर सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 27 Jun, 2020

उत्तर प्रदेश में उद्योगों की खस्ता हालत के बीच योगी सरकार के सवा करोड़ लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने के दावे पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं।
लेकिन योगी सरकार के इस दावे पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने इसे हवा-हवाई बताते हुए यूपी की खस्ता हालत बयान की। बीते कुछ समय से बीजेपी के पक्ष में अनुकूल बयान दे रहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती इस दावे पर चुप हैं।