नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को आज 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही पुलिस ने मेरठ से उसे गिरफ्तार किया था। श्रीकांत त्यागी बीजेपी के किसान मोर्चा से जुड़ा हुआ था और महिला से बदसलूकी करने के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस बीते कई दिनों से लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रिपोर्ट मांगी थी।