कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि कांग्रेस 7 सितंबर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि यात्रा में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे। इस भारत जोड़ो यात्रा की सबसे पहले घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मई महीने में राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों के चिंतन शिविर के आख़िरी दिन की थी। उन्होंने तब कहा था कि गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू होगी।