बीजेपी ने यूपी में निषाद समाज के लोगों को आरक्षण के लिए आज एक कदम और बढ़ाया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अपने आवास पर जनगणना आयुक्त को बुलाकर बैठक की।
इस बैठक में बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद मौजूद थे।
अब अधिसूचना का इंतजार
निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद कह चुके हैं कि जब तक हमारे समाज को एससी आरक्षण नहीं मिलता है, तब तक हमारे समाज के लिए बीजेपी को वोट नहीं देगी।
इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनगणना आय़ुक्त को फिर से पत्र लिखकर यह मांग दोहराई।
इस मामले में अभी तक जब कोई नतीजा नहीं निकला तो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीधे जनगणना आयुक्त को अपने घर बुला लिया।सूत्रों का कहना है कि अब जनगणना आयुक्त पर यूपी के निषाद समाज को एससी घोषित करने पर दबाव बढ़ गया है।
“
केंद्रीय जनगणना निदेशालय इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है।
राजनीतिक उठापटक
यूपी में निषाद समाज को एससी आरक्षण का मामला पूरी तरह राजनीतिक है। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है।
बीजेपी सरकार में होने का फायदा उठाकर निषाद समाज को एससी आरक्षण दिलाकर चुनाव में लाभ लेना चाहती है।
उधर, निषाद समाज पार्टी गठबंधन के तहत पहले ही 24 सीटें बीजेपी से मांग चुकी है। लेकिन इस पर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सपा भी कर चुकी है कोशिश
“
अब बीजेपी मौके का फायदा उठाना चाहती है। यूपी और केंद्र में उसकी सरकार है।
अपनी राय बतायें