नगालैंड में 4 दिसंबर को हुई फायरिंग के मामले में सेना ने नगालैंड सरकार की ओर से बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी को अफ़सरों व जवानों के बयान रिकॉर्ड करने की इजाजत दे दी है। फायरिंग की घटना मोन जिले के ओतिंग गांव में हुई थी।
नगालैंड फ़ायरिंग: जवानों के बयान दर्ज करेगी एसआईटी, सेना ने दी इजाजत
- राज्य
- |
- 29 Dec, 2021
फ़ायरिंग की यह घटना मोन ज़िले के ओतिंग गांव में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सेना की 21 पैरा पुलिस बल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था। मोन जिला भारत-म्यांमार की सीमा से सटा हुआ है।

इस मामले में नगालैंड की पुलिस ने सेना की 21 पैरा पुलिस बल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मोन जिला भारत म्यांमार की सीमा से सटा हुआ है।
इस घटना में 14 नागरिकों और सेना के एक जवान की मौत हो गई थी। इसे लेकर संसद में भी काफी शोर हुआ था जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर संसद के दोनों सदनों में आकर बयान दिया था।