उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे- जैसे नज़दीक आ रहा है, बीजेपी अलग-अलग जातियों को रिझाने और उन्हें खुद से जोड़ने की जोड़-तोड़ में तेज़ी से लग रही है, लेकिन कुछ जातियों की नाराज़गी बढ़ रही है और इसका साथ ही बढ़ रहा है सत्ता में अधिक से अधिक हिस्सेदारी के लिए उनका दवाब।
संजय निषाद : बीजेपी को यूपी में सरकार चाहिए तो पहले निषाद आरक्षण पर फ़ैसला ले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने यूपी बीजेपी को निषाद आरक्षण पर क्यों दिया है अल्टीमेटम? क्या कहा है संजय निषाद ने?

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने शुक्रवार की रैली के बाद शनिवार को 'आज तक' से कहा कि यदि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सरकार बनानी है तो निषादों की समस्या का निपटारा चुनाव के पहले ही करना होगा।
संजय निषाद का अल्टीमेटम
उनकी यह बात बीजेपी नेता अमित शाह के उस एलान के जवाब में है कि सरकार बनने पर निषादों की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।
संजय निषाद के कहने का मतलब साफ है कि चुनाव के बाद नहीं, पहले ही इस मुद्दे पर अंतिम बात हो जानी चाहिए और एक फ़ैसला ले लिया जाना चाहिए।
संजय निषाद ने कहा,