ओमिक्रॉन के रूप में भारत में तीसरी लहर फरवरी 2022 में उच्चतम स्तर पर हो सकती है। यह बात राष्ट्रीय कोविड सुपर मॉडल कमेटी ने शनिवार को कही। एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. पुनीत मिश्रा ने भी कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट जितना खतरनाक नहीं है।
ओमिक्रॉन का उच्चस्तर फरवरी में आएगा, लेकिन हल्का होगाः विशेषज्ञ
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 18 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के मद्देनजर राहत भरी खबरें भी आ रही हैं। देश के दो मशहूर विशेषज्ञों ने कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले हल्का होगा। यह फैलेगा जरूर और केस भी ज्यादा होंगे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर जैसा असर नहीं होगा।

दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन को लेकर हलचल तेज हो गई है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में नए साल के मौके पर होने वाली आतिशबाजी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि इस तमाशे में काफी भीड़ जुटती है।
इससे ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ सकता था।
भारत में कोविड सुपर मॉडल कमेटी के मुखिया प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन की तीसरी लहर जरूर आएगी लेकिन यह कोविड 19 की दूसरी लहर के मुकाबले हल्की होगी।