समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड की यात्रा पर हैं। यह यात्रा एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक चलेगी। बांदा, ललितपुर और फिर झांसी। इससे पहले अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश की यात्रा से समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया था। मऊ, अंबेडकरनगर, गोरखपुर से लेकर कुशीनगर तक की बड़ी रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ चुका है।