समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले चरण के चुनाव के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन था। लेकिन पहले चरण में ही सपा में टिकट को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। लखनऊ में बुधवार को सपा की बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में सपा प्रमुख ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सपा में झंझटः अखिलेश चुनाव नहीं लड़ेंगे, मुरादाबाद-रामपुर में प्रत्याशी बदला
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में सपा के भी अंदरुनी हालात अच्छे नहीं हैं। अखिलेश यादव के नजदीकी सूत्रों ने कहा है कि वे चुनाव ही नहीं लड़ेंगे। आजम उन्हें रामपुर से लड़ाना चाहते थे लेकिन सपा ने रामपुर से एक मौलाना को बुधवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। मुरादाबाद से मौजूदा सपा सांसद टीएस हसन का टिकट काटकर रुचिवीरा को दिया गया है। रामपुर पर आजम की नाराजगी दूर करने के लिए शिवपाल यादव सीतापुर जेल में जाकर आजम से मिलेंगे। जानिए घटनाक्रमः
