मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में एक निचली अदालत ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि यह मस्जिद कृष्ण जन्म भूमि पर बनी है। यह याचिका लखनऊ निवासी रंजना अग्निहोत्री की ओर से दायर की गई है।
मथुरा विवाद: अदालत ने मंजूर की मस्जिद को हटाने वाली याचिका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की ओर से अदालतों में लड़ी जा रही लड़ाई के बीच मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का मामला भी गर्म होने लगा है।

जबकि इससे पहले मथुरा की अदालत ने इस तरह की याचिका को पूजा स्थल अधिनियम 1991 का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था।
इस मामले में कई हिंदू संगठनों की ओर से भी अदालत में तमाम याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं।