अयोध्या में मार्च के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के एन पहले इसका एक हिस्सा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी ने साफ़ संकेत दिए हैं कि दो दशक के बाद एक बार फिर से यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर ही पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा।
मार्च में होगा राम मंदिर का शिलान्यास, यूपी विस चुनाव में मुद्दा बनाएगी बीजेपी!
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 20 Feb, 2020

बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी ने साफ़ संकेत दिए हैं कि दो दशक के बाद एक बार फिर से यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर ही पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा।
मंदिर निर्माण को लेकर रुठे संतों की नाराजगी भी दूर कर ली गयी है। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल कर लिया गया है। उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के चंपत राय को भी ट्रस्ट में शामिल करते हुए महासचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि ट्रस्ट में नृत्यगोपाल दास का नाम न होने पर संतों ने नाराजगी जतायी थी।