अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न जातियों के कुल 15 जोड़े "यजमान" का कर्तव्य निभाएंगे। इनमें दलित, आदिवासी, ओबीसी की तमाम जातियां शामिल होंगी। इनमें यादव, निषाद, कुम्हार, मल्लाह, केवट आदि प्रमुख हैं।
राम मंदिरः प्राण प्रतिष्ठा में एक नहीं विभिन्न समुदायों के 15 यजमान बैठेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को एक नहीं 15 यजमान प्राण प्रतिष्ठा पर बैठेंगे। शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को यजमान बनाने की चर्चा मीडिया ने चलाई थी। लेकिन जब यह बात आई की वहां पत्नी के साथ पूजा के लिए बैठना होता है तो मुख्य यजमान के रूप में अयोध्या अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी ऊषा को चुना गया। बहरहाल, वहां पीएम मोदी तो होंगे ही, लेकिन मंच के आसपास 15 यजमान भी नजर आएंगे।
