अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न जातियों के कुल 15 जोड़े "यजमान" का कर्तव्य निभाएंगे। इनमें दलित, आदिवासी, ओबीसी की तमाम जातियां शामिल होंगी। इनमें यादव, निषाद, कुम्हार, मल्लाह, केवट आदि प्रमुख हैं।