अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर चल रही बहस के बीच एक और जानकारी सामने आई है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने दस्तावेज़ों के हवाले से लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 18 मार्च, 2021 को ज़मीन के एक नहीं दो टुकड़े ख़रीदे थे। पहली ज़मीन 1.208 हेक्टेयर की है जबकि दूसरी ज़मीन 1.037 हेक्टेयर है।
राम मंदिर ट्रस्ट: उसी दिन 1.03 हेक्टेयर ज़मीन के लिए चुकाए थे 8 करोड़
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Jun, 2021
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर चल रही बहस के बीच एक और जानकारी सामने आई है।

1.208 हेक्टेयर वाली ज़मीन को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोला हुआ है और आरोप लगाया है कि इस ज़मीन को 18 मार्च, 2021 को सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के नाम पर शाम को 7.10 मिनट पर 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया और फिर 7.15 मिनट पर यानी 5 मिनट बाद इसे 18.50 करोड़ रुपये में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फिर से ख़रीद लिया। सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने यह ज़मीन हरीश व कुसुम पाठक से ख़रीदी थी।