अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर चल रही बहस के बीच एक और जानकारी सामने आई है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने दस्तावेज़ों के हवाले से लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 18 मार्च, 2021 को ज़मीन के एक नहीं दो टुकड़े ख़रीदे थे। पहली ज़मीन 1.208 हेक्टेयर की है जबकि दूसरी ज़मीन 1.037 हेक्टेयर है।