अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले का मामला बढ़ता जा रहा है। राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठ बताने पर सांसद ने नए दस्तावेज़ पेश किए हैं।
संजय सिंह लाए बैनामा, बोले- चंपत राय का झूठ पकड़ा गया
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 14 Jun, 2021
अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले का मामला बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि सांसद संजय सिंह और पूर्व विधायक पवन पांडेय ने रविवार को आरोप लगाया था कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ रुपये की ज़मीन 18.50 करोड़ रुपये में खरीदी और इस तरह इसमें करोड़ों रुपये का घपला किया गया।
संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, “चंपत राय के मुताबिक़, यह ज़मीन महंगी है और जब सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने कुसुम पाठक और हरीश पाठक से इस ज़मीन को ख़रीदा था, उस वक़्त रजिस्टर्ड अनुबंध बहुत पहले कर लिया था, तब दाम सस्ते रहे होंगे और बाद में यह बढ़ गए।”