राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर निर्माण के लिए गठित किए गए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 200 लोगों को निमत्रंण भेजे जाने की बात कही गई है। लेकिन मीडिया में आ रही ख़बरें बताती हैं कि वहां बड़ी संख्या में लोग उमड़ सकते हैं।
राम मंदिर निर्माण: पीएम- 69 साल, कोरोना की 65 साल वाली गाइडलाइन का क्या होगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Aug, 2020
राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं।लेकिन अगर इसमें भीड़ उमड़ी तो कोरोना का संक्रमण फैलने का ख़तरा रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अज़ीम हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। ऐसे में लाख मना करने के बाद भी लोगों को रोकना संभव नहीं होगा। साथ ही यह मैसेज देना कि प्रसाद के 1 लाख पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, इससे तो निश्चित तौर पर भीड़ उमड़ेगी ही।