महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी आ गई है। जेडीयू के सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को लेकर दिए गए अपने बयानों और कृत्यों के लिए माफी मांगते हैं तो अयोध्या जा सकते हैं। त्यागी ने कहा कि बिना माफी मांगे अगर वह अयोध्या आएंगे तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।