हिंदुस्तान के 73 प्रतिशत लोग जो बब्बर शेर हैं जो देश को चलाते हैं, जो इस देश को आगे लेकर जाते है वह सो गये है, डर गए हैं, ये देश की सच्चाई है। 73 प्रतिशत लोग कहते रहें कि ये चीज नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर अडानी और नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया तो वो होगा। उन्हें मतलब नहीं, देश के 73 प्रतिशत लोग क्या चाहते हैं।