सुल्तानपुर में कोर्ट की पेशी पर जाने के दौरान राहुल गांधी ने एक मोची के परिवार से मिलने के लिए बीच रास्ते में अपनी कार रोकी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोची का काम करने वाले परिवार की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने जूते सीना भी सीखा।
पेशी पर जाते समय मोची की दुकान पर रुके राहुल, जूते सीना सीखा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Jul, 2024
राहुल गांधी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले में सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए गए थे।

कांग्रेस ने राहुल के मोची के परिवार से मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ऐसे करोड़ों परिवारों की खुशहाली के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। इनके साथ हुए हर अन्याय को हराकर, इन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प है।'