नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध की आग दिल्ली के जामिया मिल्लिया इसलामिया और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के बाद अब सोमवार को लखनऊ के कॉलेज में पहुँच गई है। जामिया के छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में लखनऊ के नदवा कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने विश्वविद्यालय के गेट को बंद किया तो छात्रों ने दरवाजे के अंदर से ही पत्थर, ईंट या चप्पल फेंके। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जामिया छात्रों के समर्थन में नारे लगाए। इधर मऊ में प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण टोला में मिर्ज़ा हादी चौक क्षेत्र में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार उन्होंने पथराव किया और पुलिस थाने में टेबल, कुर्सियों और बाइक को नुक़सान पहुँचाया। पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।
नागरिकता क़ानून: अब लखनऊ के कॉलेज में विरोध की आग, पथराव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Dec, 2019
नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध की आग दिल्ली के जामिया मिल्लिया इसलामिया और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के बाद अब सोमवार को लखनऊ के विश्वविद्यालय में पहुँच गई है।

नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ एक के बाद एक कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन की ख़बरें हैं। सोमवार को मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ में भी प्रदर्शन हुआ। पटना में भी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है। बीएचयू में भी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।