बीजेपी के पूर्व विधायक चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की के ग़ायब होने पर प्रियंका गाँधी ने बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आवाज़ उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी है। उन्होंने पूछा कि आख़िर यह कब तक चलेगा? प्रियंका गाँधी ने इस मामले की उन्नाव रेप मामले से इसकी तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि यदि बीजेपी नेता के ख़िलाफ़ शिकायत की तो न्याय मिलना भूल जाइए, उसकी ख़ुद की सुरक्षा भी ख़तरे में पड़ जाती है।