बीजेपी के पूर्व विधायक चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की के ग़ायब होने पर प्रियंका गाँधी ने बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आवाज़ उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी है। उन्होंने पूछा कि आख़िर यह कब तक चलेगा? प्रियंका गाँधी ने इस मामले की उन्नाव रेप मामले से इसकी तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि यदि बीजेपी नेता के ख़िलाफ़ शिकायत की तो न्याय मिलना भूल जाइए, उसकी ख़ुद की सुरक्षा भी ख़तरे में पड़ जाती है।
चिन्मयानंद केस: यूपी में उन्नाव जैसी दूसरी घटना, प्रियंका ने कहा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Aug, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की के ग़ायब होने पर प्रियंका गाँधी ने बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

यह मामला शाहजहाँपुर के स्वामी सुखदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने वाली 23 साल की एक लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने से जुड़ा है। वीडियो में उन्होंने एक संन्यासी द्वारा लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके बाद शनिवार को वह लड़की एकाएक ग़ायब हो गई। लड़की के पिता ने बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दी। पुलिस ने पूर्व बीजेपी सांसद के ख़िलाफ़ अपहरण और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। हालाँकि उनके ख़िलाफ़ लड़कियों के ज़िंदगी बर्बाद करने जैसे मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। लड़की जिस कॉलेज में पढ़ती है, उसकी वेबसाइट पर लिखा है कि स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हैं। चिन्मयानंद केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।