कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा को लखनऊ में पुलिस के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एस.आर.दारापुरी के घर जाने से रोके जाने को लेकर कांग्रेस बेहद नाराज है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रियंका गाँधी के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर इसे लेकर हमलावर हैं लेकिन बीजेपी ने भी इसे लेकर जोरदार पलटवार किया है।
यूपी पुलिस के अफ़सर ने प्रियंका के सुरक्षाकर्मी को दी धमकी, प्रियंका ने की शिकायत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Dec, 2019
प्रियंका गाँधी के कार्यालय ने कहा है कि लखनऊ में एक सर्किल अफ़सर ने प्रियंका के सुरक्षाकर्मी को धमकी दी और उनके कार्यक्रमों को रोके जाने की चेतावनी दी।

प्रियंका गाँधी के कार्यालय की ओर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) को इस बारे में ख़त लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक़, सीआरपीएफ़ के महानिदेशक प्रदीप कुमार सिंह को लिखे इस ख़त में आरोप लगाया है कि लखनऊ में एक सर्किल अफ़सर ने प्रियंका के सुरक्षाकर्मी को धमकी दी और उनके कार्यक्रमों को रोके जाने की चेतावनी दी। सूत्रों के मुताबिक़, प्रियंका गाँधी के कार्यालय की ओर से इस पुलिस अफ़सर के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करने की माँग की गई है।