वोट की ख़ातिर नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ता, इसकी एक झलक आज उस वक़्त देखने को मिली जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी रायबरेली के गाँव में सपेरों के बीच बैठकर ज़हरीले साँपों से खेलतीं नज़र आईं। कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए क़रीब दो मिनट के इस वीडियो में प्रियंका गाँधी साँप और साँप के बच्चे से खेलती नज़र आ रहींं हैं। साथ ही सपेरों से उनकी समस्याओं के बारे में बात कर रही हैं।
जीत के लिए ज़हरीले साँपों से भी खेल रही हैं प्रियंका गाँधी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 2 May, 2019

कोबरा साँप को हाथ में पकड़ कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी यह साबित करना चाहती हैं कि वह जीत के लिए कोई भी जोख़िम उठा सकती हैं।