उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक संदेश जारी करना अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति तारिक़ मंसूर को भारी पड़ गया है। एएमयू के परिसर में पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें कहा गया है कि कुलपति का यह काम माफ़ करने लायक नहीं है। कल्याण सिंह का 21 अगस्त की रात को निधन हो गया था।