उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत जल्द ही बांग्लादेशियों और दूसरे विदेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर भेजने की मुहिम शुरू करेगी। पुलिस महानिदेशक ने सभी ज़िला पुलिस सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वे शहर के बाहर के इलाक़ों, बस अड्डों और झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों की जाँच करें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से उसका पहचान पत्र दिखाने को कहें। पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा है कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है।
पुलिस करेगी बांग्लादेशियों की पहचान, यूपी में लगेगा एनआरसी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Oct, 2019
क्या असम के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एनआरसी लागू किया जाएगा? यह सवाल इसलिए अहम है कि यूपी पुलिस प्रमुख ने सभी ज़िला सुपरिटेंडेंड को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वे अपने इलाक़े में बांग्लादेशियों की पहचान करें।
