अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम जोरदार तैयारियों के बीच बुधवार को संपन्न हो गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 11.30 बजे दिल्ली से पहले लखनऊ और फिर अयोध्या पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले पूरे इलाक़े को खाली करा लिया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद पूजा की।
राम मंदिर निर्माण: पीएम मोदी ने रखी नींव, बोले- सबका विकास ज़रूरी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Aug, 2020
अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम जोरदार तैयारियों के बीच बुधवार को संपन्न हो गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी।

हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और रामलला की पूजा की। राम जन्मभूमि परिसर में मोदी ने पारिजात का पौधा भी लगाया और इसके बाद भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। भूमि पूजन के दौरान चले अनुष्ठान में 9 शिलाओं की पूजा की गई और वैदिक मंत्रोच्चार के जरिये धार्मिक कार्यक्रमों को संपन्न कराया गया।