लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या सुर्खियों में रहने वाली है और यह चुनाव में अहम मुद्दा भी होगी। इसका संकेत पीएम मोदी के अयोध्या दौरे में भी देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह अयोध्या पहुँचे। राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री शनिवार को 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।