कई बार केंद्रीय नेतृत्व व सरकार की आलोचना कर पार्टी की आँख की किरकिरी बन चुके बीजेपी नेता वरुण गांधी ने संकेत दे दिया है कि वे पार्टी के ख़िलाफ़ बग़ावत जारी रखेंगे।
वरुण गांधी का बग़ावती सुर, कहा, चुनाव में टिकट मिले या नहीं, मुद्दे उठाते रहेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Dec, 2021
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने क्यों कहा कि उन्हें चुनाव में टिकट मिले या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता, वे मुद्दे उठाते रहेगे? क्या यह खुली बग़ावत है?

उन्होंने अब कहा है कि इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पार्टी उन्हें चुनाव में टिकट देती है या नहीं, वे आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कह दिया कि उनकी माँ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था।