उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही बीजेपी के प्रचार अभियान को रफ़्तार देने के लिए ख़ुद गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं। शाह 24 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। इस दौरान वह 21 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कई रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।
यूपी में तूफानी चुनावी सभाएं करेंगे शाह, 140 सीटों को कवर करेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Dec, 2021
तमाम आला नेता तो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे ही हैं लेकिन बीजेपी के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी भूमिका इस चुनाव में रहेगी।

शाह 24, 26, 28, 30 दिसंबर और 1 व 4 जनवरी को इन चुनावी सभाओं और रोड शो में रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते एक महीने में उत्तर प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे किए हैं।
साफ है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने उत्तर प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं और जन विश्वास यात्राओं के जरिये भी पार्टी ने लोगों तक पहुंचना शुरू कर दिया है।