उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही बीजेपी के प्रचार अभियान को रफ़्तार देने के लिए ख़ुद गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं। शाह 24 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। इस दौरान वह 21 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कई रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।