यूपी के उन्नाव में दबंगों द्वारा जिंदा जलाई गई बलात्कार पीड़िता के दम तोड़ने के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। पीड़िता ने शुक्रवार रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल के एचओडी (बर्न एंड प्लास्टिक) डॉ. सलभ कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को 11:10 पर पीड़िता को दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की लेकिन 11:40 पर उसने दम तोड़ दिया।
उन्नाव: यूपी सरकार पर विपक्ष हमलावर, अखिलेश यादव ने दिया धरना
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Dec, 2019
यूपी के उन्नाव में दबंगों द्वारा जिंदा जलाई गई बलात्कार पीड़िता के दम तोड़ने के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में विधानसभा भवन के बाहर धरना दिया। अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है। यह काला दिन है। योगी राज में यह पहली घटना नहीं है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा है, अपराधियों को ठोक दिया जाएगा और वह एक बेटी की जिंदगी नहीं बचा सके।’ अखिलेश ने तीख़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हटे बिना, मुख्य सचिव के हटे बिना, डीजीपी के हटे बिना उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर समाजवादी पार्टी रविवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शोक सभा का आयोजन करेगी।