उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर एक बार फिर राज्य की सियासत में चर्चा तेज हो गई है। खबरों के मुताबिक, ओमप्रकाश राजभर की बुधवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ बंद कमरे में मुलाकात हुई है।
राजभर को लेकर फिर अटकलें, बीजेपी नेताओं से मिले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 May, 2022
ओमप्रकाश राजभर क्या फिर से एनडीए में लौट सकते हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही यह चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी उनके संपर्क में है। अब दो नेताओं से उनकी मुलाक़ात के बाद उनके एनडीए में लौटने की चर्चा तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के कुछ दिन बाद ही राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात होने की खबर सामने आई थी।
इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ओमप्रकाश राजभर एनडीए में वापस लौट सकते हैं और उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।