एक्टिविस्ट और छात्र नेता आफरीन फातिमा के पिता जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप पर यूपी पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगा दिया है। बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद इलाहाबाद में 10 जून को हिंसा हुई थी। प्रयागराज पुलिस ने उस मामले में कारोबारी जावेद मोहम्मद को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के दो दिन के अंदर ही इलाहाबाद प्रशासन ने करेली में उनके घर को अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया था।